खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय, जम्मू द्वारा ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का आयोजन खानपुर , नगरोटा, जिला जम्मू मे किया गया। कार्यक्रम मे राज्य कार्यालय, जम्मू, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार के अधिकारियों ने ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और बताया कि यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है I ग्रामीण वासियों को ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन , कुंभकार सशक्तिकरण, दोना पत्तल मशीन, पेपर मेकिंग मशीन , फुटवियर मेकिंग मशीन , बी-बॉक्स, प्लंबर टूलकिट, बैम्बू टूलकिट, इलेक्ट्रिशियन टूलकिट, एसी रिपेयर टूलकिट और कच्ची घानी तेल मशीन सेट जैसे उपकरणों से संबंधित उद्योगों के लाभों और आर्थिक संभावना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया I साथ ही, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे इसके अंतर्गत में सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रहा है जिससे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम मे स्थानीय और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावी बनायाI
कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश बक्शी, चेयरमैन खादी ग्राम मंडल संस्थान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री गिरीश रायजादा, सरपंच श्री इक्बाल चौधरी, पंच श्री गफूर अहमद , सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंभुनाथ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ज़मात अली, यूथ हॉस्टल नगरोटा के वार्डेन श्री वीरेंद्र शर्मा एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी श्री अभय सिंह, कार्यकारी ग्रामोद्योग, श्री बलकार सिंह, कनिष्क कार्यकारी एडीएम, श्री जतिन कुमार और ग्रामीण लाभार्थी, माताएँ, भाई और बहने आदि सम्मिलित हुएI